लाखेरी. शुक्रवार को राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश व्यापी कार्मिक आंदोलन के तहत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपशाखा संरक्षण श्याम मीना,अध्यक्ष शंकर लाल रायका के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उप शाखा मंत्री हनुमान गुर्जर ने बताया कि राजस्थान के शिक्षा विभाग में विगत चार सत्रों से लंबित विभिन्न पदों की डीपीसी करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने, अधिशेष शिक्षकों का शीघ्र समायोजन करने, शिक्षको द्वारा करवाए जा रहे गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान करने की मांग की है। इस दौरान अध्यक्ष शंकर लाल रायका, मंत्री हनुमान गौचर,नरोत्तम मीना, रमेश चंद मीणा, हरिओम जोशी, मुकेश,धर्मराज, दिनेश, राजेन्द्र, मंजू बाला, गिरिजा, कपिल चौधरी, धर्मराज, नरेन्द्र, पूरण सिंह,भोलाराम विशाल, साहब लाल सहित दर्जनों शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं