नैनवां।राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने संभागीय अध्यक्ष मुकेश जोशी के नेतृत्व में पांच सूत्र ज्ञापन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम नैनवा उपखंड अधिकारी कार्यालय पर दिया। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय संगठन के आह्वान पर शिक्षकों की ओर से सरकार से शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति शुरू करने ,दो वर्ष से अधिशेष चल रहे शिक्षकों का समायोजन ,तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने ,प्रतिबंधित जिलों से शिक्षकों को गृह जिले में स्थानांतरित करने ,स्थानांतरण नीति बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर पांच सूत्री ज्ञापन संभागीय अध्यक्ष मुकेश जोशी, संरक्षक कजोड़ कहार,अध्यक्ष उपशाखा नैनवा राजाराम मीणा, उप शाखा अध्यक्ष देई देवलाल वर्मा, महामंत्री लक्ष्मीकांत ,कोषाध्यक्ष पवन जैन ने दिया।