कोटा. जिले के देवली मांझी थाना क्षेत्र में 20 साल की गुमशुदा बालिका को दस्तयाब किया। जिला पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत गुमशुदाओ की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान उल्लास के तहत कार्यवाही करते हुऐ गुमशुदा बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। देवली मांझी थाना क्षेत्र के कुराड़ निवासी शोएब खान ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की जिसमे बताया की 17.04.2023 को सुबह करीब 5.30 बजे मेरी छोटी बहन जिसकी उम्र करीब 20 साल है जो बिना बताये घर से कही चली गयी है। जिसको हमने आस पास व रिश्तेदारो में काफी तलाश कर लिया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। कार्यवाही के लिए उक्त लिखित रिपोर्ट पर एमपीआर दर्ज कर गुमशुदा बालिका की तलाश प्रारम्भ की। विशेष अभियान के तहत रविन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के सुपर विजन में नरेन्द्र नागर वृत्ताधिकारी वृत्त सांगोद के निर्देशन मे सुरेश मीणा थानाधिकारी देवली मांजी टीम द्वारा उक्त अभियान के दौरान गुमशुदाओ की दस्तयाबी को गंभीरता से लेते हुऐ निरन्तर निगरानी व मुखबिर व तकनीकी अनुसंधान की सहायता से गुनशुदा बालिका को कोटा से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। टीम में विशेष भूमिका जीतराम की रही। इस दौरान मामराज मोजूद रहे।