TikTok ban lifted सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर कई देश पाबंदी लगा चुके हैं। अमेरिका से लेकर भारत तक में टिकटॉक पर बैन लगा है। इस बीच पड़ोसी मुल्क नेपाल ने चीनी स्वामित्व वाले TikTok पर प्रतिबंध हटा दिया।
पहले क्यों लगा था बैन
दरअसल, नेपाल की सरकार ने नौ महीने पहले सामाजिक सद्भाव और सद्भावना को बिगाड़ने के लिए लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप को गैरकानूनी घोषित कर दिया था।
इस कारण हटाया बैन
एक सरकारी सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि टिकटॉक से बैन हटाने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया, जब पेरंट कंपनी ByteDance ने TikTok से जुड़ी कमियों को ठीक करने और इसकी सामग्री को विनियमित करने के लिए नेपाल के कानून प्रवर्तकों के साथ सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की।