कोटा में बारिश के मौसम में जहरीले सांप रिहायशी इलाकों में काफी संख्या में नजर आ रहे है। हर दूसरे दिन शहर में सांपों का रेस्क्यू करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला रावतभाटा रोड आरएसी के पास सामने आया, जहां एक कोबरा कार में जाकर छिप गया। स्थानीय लोगों ने स्नैक कैचर को जानकारी दी, जिसके बाद कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया। स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया- एक 6 फीट लंबा कोबरा सांप आरएसी एरिया के पास नजर आया था।
पानी का सांप समझकर सड़क किनारे किया
कुछ छात्रों ने गुरुवार को सांप को पानी का सांप समझते हुए उठाकर सड़क किनारे कर दिया था, जिसके बाद सांप वहां खड़ी एक कार में जाकर छिपा। सांप टायरों के पास से होते हुए पेट्रोल टैंक के पास जाकर छिपकर बैठ गया।स्थानीय लोगों ने स्नैक कैचर को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर जाकर रेस्क्यू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया। लाडपुरा जंगल में डायवर्जन चैनल से आगे ले जाकर उसे छोड़ा गया। स्नैक कैचर ने बताया कि बारिश के मौसम में हर दूसरे दिन सांपों का रेस्क्यू हो रहा है।