गुलाबीनगर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम का पेट अब भी खाली है। पिछले दिनों तक प्रदेश में जमकर सक्रिय रहे बारिश के दौर में डेम में पानी की आवक की रफ्तार बढ़ी लेकिन बारिश तंत्र सुस्त होते ही डेम में पानी की आवक भी अब कछुआ चाल से हो रही है। हालांकि मौसम केंद्र ने आगामी सप्ताहभर प्रदेशभर में मानसून फिर से सक्रिय होने और मूसलाधार बारिश होने के संकेत दिए हैं।बीसलपुर डेम में पिछले 24 घंटे में जलस्तर महज 5 सेंटीमीटर बढ़कर 313.44 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया है। त्रिवेणी में भी पानी का बहाव ढाई मीटर से कम रहने पर डेम तक पहुंच रहे पानी की मात्रा और रफ्तार दोनों ही धीमी पड़ गई है। पिछले पखवाड़े तक बांध में रोजाना करीब 20 सेंटीमीटर या उससे अधिक तक जलस्तर में बढ़ोतरी हु,ई लेकिन मौसम का मिजाज बदलते ही अब पानी की आवक भी धीमी हो चली है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और आज सुबह तक डेम के गेज को देखते हुए डेम अब भी 2.06 मीटर खाली है।
 
  
  
  
  
   
  