एक बार फिर छुट्टियों की झड़ी लग गई है। लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही स्कूलों में भी छुट्टी रहने वाली है। शनिवार यानी 24 अगस्त से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान आपको का कोई बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो उसको आज ही निपटा लीजिए। अगले तीन दिन बैंक होने की वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस शनिवार, 24 अगस्त, 2024 से शुरू होने वाले लगातार तीन दिनों के लिए कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। कुछ राज्य कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सोमवार, 26 अगस्त को बैंक अवकाश मनाएंगे। इसलिए, बैंक ग्राहकों के लिए यह सत्यापित करना महत्वपूर्ण है कि उनके निवास स्थान में कोई अवकाश है या नहीं। वहीं लगातार दो दिनों तक स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी। 25 अगस्त को रविवार पड़ रहा है और 26 को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सोमवार भी बंद रहेगी। इस शनिवार, 24 अगस्त को सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है। RBI के नियमों के अनुसार, रविवार, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों सहित महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं