निम्बाहेड़ा
फ़रीद खान
निम्बाहेड़ा किराना एसोसिएशन ने उत्कृष्ट कार्यो हेतु एएसआई सूरज कुमार को किया सम्मानित।
निंबाहेड़ा।आमजन में विश्वास अपराधियों में भय राजस्थान पुलिस के इस कथन को अगर सच मे चरितार्थ किया है तो वो है चित्तौड़गढ़ पुलिस के जांबाज पुलिसकर्मी निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना में पदस्थ एएसआई सूरज कुमार बैरवा ने जिन्होंने अपनी अद्भुत पुलिसिंग ओर प्रतिभाशाली कार्यप्रणाली से दर्जन भर से भी अधिक जटिल से जटिल केसों का अपने अंदाज में अनुसंधान कर उनका खुलासा किया है।अपनी उम्दा पुलिसिंग ओर कार्यशैली के लिए सुरज कुमार विभाग में कई बार सम्मानित हो चुके साथ ही उनका सरल व्यवहार आमजन के बीच भी उन्हें काफी प्रिय बनाता है।जिसके लिए समय समय पर आमजन सामाजिक संगठन सहित अन्य संगठनो के द्वारा उन्हें समय समय पर सम्मानित किया जाता है।सूरज कुमार हर वर्ग समुदाय में खासे लोकप्रिय है और कई युवा उन्हें अपना आदर्श मानते है। खासकर युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ सी मची रहती है।जिससे एएसआई सूरज कुमार की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस हद तक आमजन में उनके प्रति विश्वास स्नेह लगाव ओर उनका सम्मान है। हाल ही में निम्बाहेड़ा किराना एसोसिएशन द्वारा आयोजित मीटिंग में उत्कृष्ठ सेवाओ के लिए नगर के व्यापारियों द्वारा एएसआई सूरज कुमार को प्रशंसा पत्र ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।