शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर में दिनांक 16/08/2024 को थाना कैथूनीपोल जिला कोटा शहर पर परिवादी आकाश सोनी निवासी श्रीपुरा कैथूनीपोल कोटा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी सोने-चांदी की दुकान स्वर्ण रजत मार्केट मे स्थित है जिसमे मैं व मेरे पिता काम करते है।16 अगस्त को मेरे पिता जी घर आ गये थे मैं रात को 8. 30 PM के करीब अपनी दुकान को बंद करके एक्टिवा स्कूटर से अपने घर आ रहा था मेरे पास बैंग था जिसमे दुकान व तिजोरी की चाबी थी। जब मै मणी भाई होटल के पास परचून की दुकान के पास पहुंचा तो सामने की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर दो लडके आये जिन्होने अपनी मोटरसाईकिल मेरे एक्टिवा स्कूटर के सामने लगा दी तथा उनके पास लोहे के पाईप से जिससे मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे पास जो बैंग था वह लेकर भाग गये वह लड़के जोर-जोर से बोल रहे थे जेठी मेरा भाई है। मैंने कुछ दिन पहले ही मेरी दुकान पर काम करने वाले सुनील जेठी नाम के लडके को निकाल दिया था वगै. रिपोर्ट पर थाना कैथूनीपोल पर मारपीट के संबंध में प्रकरण दर्ज किया गया।स घटना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर दिलीप सैनी, वृत्ताधिकारी वृत्त तृतीय गरिमा जिंदल RPS के निर्देशन में थानाधिकारी थाना कैथूनीपोल अनिल कुमार टेलर पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी की सरगर्मी से तलाश कर त्वरित कार्यवाही करते हुए। दिनाक 21/08/2024 प्रकरण में वाछिंत 02 अभियुक्त 1. हर्षित सोनी 2. सुनील जेठी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शुदा दोनो मुल्जिमानो को आज न्यायालय में पेश कर 01 दिवस का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया जिनसे प्रकरण में अनुसंधान जारी है