29 साल की उम्र थी और जेब में थे 25000 लेकिन सपना था करोड़ों कमाने का…ये कहानी उस लड़के की है जो आज देश का एक मशहूर उद्योगपति है. एलकॉर्गो लॉजिस्टिक के फाउंडर शशि किरण शेट्टी की सक्सेस स्टोरी उन लाखों युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है जो बिजनेस में बुलंदियों पर पहुंचना चाहते हैं. महज 29 साल की उम्र में मात्र 25,000 रुपये से अपना व्यवसाय शुरू करने वाले शशि करण शेट्टी, आज ऑलकार्गो ग्रुप के मालिक हैं. एक वक्त था जब फैमिली बिजनेस बंद होने पर उन्हें नौकरी की तलाश में मुंबई आना पड़ा और यह उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. कई नौकरियां करने के बाद शशि किरण शेट्टी ने साल 1994 में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक लिमिटेड की शुरुआत की. आज यह ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा LCL (लो कंटेनर लोड) कंसोलिडेटर है. इस कंपनी का रेवेन्यू लगभग 13,000 करोड़ रुपये है