नैनवां में राजशाही शान शौकत के साथ दो दिवसीय कजली तीज महोत्सव का आगाज हुआ।प्रथम दिन गढ़ चौक नैनवा से पूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के पश्चात राजसी रीति रिवाज के साथ तीज माता की सवारी का प्रारंभ हुआ। राजकीय और गैर राजकीय विद्यालय ने मनमोहक आकर्षक शिक्षाप्रद, सामाजिकता, संस्कृति ,सद्भावना से ओत प्रोत आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। कच्ची घोड़ी नृत्य व बहरूपिया स्वांग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। सैकड़ो की संख्या में स्त्री, पुरुष, बुजुर्ग, युवक, युवतियां , बच्चे तीज माता की सवारी देखने के लिए पहुंचे। मुख्य बाजार की दुकानों मकानों की छते लोगों से भरी रही। स्थानीय बैंड वादकों ने तीज माता की सवारी मे अपने सुरो से गायन, वादन कला के जौहर दिखाएं। सवारी मुख्य बाजार लोहड़ी चोहटी, माताजी की गली,होते हुए बड़े तालाब की पाल पहुंची। जहां पर भव्य आतिशबाजी व तीज माता की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात वापस इसी मार्ग से सवारी अपने यथास्थान पहुंची। आयोजन के दौरान पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा,थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव मय पुलिस जाप्ता मौजूद रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं