भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने गुरुवार को दौसा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा- हमने राहुल का गांधी का नाम राहुल अकबराबादी रख दिया है। वे अकबर और मुगल साम्राज्य की मानसिकता के साथ देश को तोड़ना चाहते हैं।बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल दौसा पहुंचे हैं। दौसा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ वन-टू-वन मीटिंग की। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा- जो लोग आरक्षण के वर्गीकरण का मुद्दा बना रहे हैं वहीं असल में आरक्षण विरोधी हैं।। ये 65 साल सत्ता में रहे। अनुसूचित समाज को गालियां देते रहे। काका कालेकर की रिपोर्ट इन्होंने नहीं बनाई। मंडल कमीशन की रिपोर्ट पड़ी रही लेकिन इन्होंने उसे लागू नहीं किया।पूरा समाज बीजेपी के साथ है और हमने मजबूती के साथ उनके हक की लड़ाई लड़ी है। समाज बीजेपी का आभारी है। सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसे लागू नहीं करने का कैबिनेट ने फैसला किया है। इसके बावजूद यदि कुछ लोग समाज को भड़काना चाहते हैं तो वह देश विरोधी ताकतें हैं।राहुल गांधी का नाम हमने राहुल अकबराबादी रख दिया है। वे अकबर व मुगल साम्राज्य की मानसिकता से देश तोड़ना चाहते हैं। लैटरल एंट्री को लेकर प्रदेश प्रभारी ने कहा- डॉ मनमोहन सिंह लैटरल एंट्री के सबसे बड़े उदाहरण हैं। भाजपा इसमें आरक्षण की पक्षधर है और लैटरल एंट्री में आरक्षण की बात को कहा है। बिना आरक्षण के हम लैटरल एंट्री को लागू नहीं करेंगे।क्योंकि विपक्ष के लोग इसके विरोध का नाटक कर रहे हैं। इसलिए मेरा उनसे आग्रह है कि मनमोहन सिंह को पार्टी से निकले क्योंकि लैटरल एंट्री के सबसे बड़े उदाहरण वही है। जिस तरह उन्हें वित्त विभाग में सचिव बनाकर लाया गया था, वह किसी प्रक्रिया में नहीं था।उनकी सरकार ने उन्हें वित्त सचिव और देश का प्रधानमंत्री तक बनाया। ऐसे में आज वह पहले अपनी गलतियों का एहसास करें, मनमोहन सिंह के लिए क्षमा मांगे और इसके बाद लैटरल एंट्री की बात करें।