मित्रता और भ्रातृत्त्व की भावना के साथ लायन्स क्लब कोटा सेन्ट्रल के बीस सदस्यों ने स्टेचू ऑफ यूनिटी की दो दिवसीय यात्रा की 

 अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने बताया कि ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत को देखने समझने आपस में प्रेम भाव बढ़ाने के उद्देश्य से पीडीजी विशाल माहेश्वरी, जोन चेयरमैन के के राठी, जीएमटी कॉर्डिनेटर श्यामलाल गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन महिला सशक्तिकरण आशा माहेश्वरी के मार्गदर्शन व सानिध्य में यह दो दिवसीय यात्रा रखी गई जिसमे दस कपल साथ में थे 

केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल का वर्ल्ड फेमस स्टेचू, लाइट एंड साउंड शो, एकता वन, ग्लो गार्डन, फ्लावर वैली, कैक्टस गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन व पोईचे के स्वामीनारायण नीलकंठ मंदिर के दर्शन किए और सभी जगहों का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, कलात्मक, पर्यावरण संरक्षण सबंधित जानकारी ली ।