नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत-अमेरिका के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को सृदढ़ करने के मुद्दों पर ही नहीं बल्कि आपसी द्विपक्षीय सैन्य-रणनीतिक सहयोग पर भी खास बातचीत होगी।
विशेषकर भारत की 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की भारत की तैयारी, सेना के स्ट्राइक ब्रिगेड के लिए लड़ाकू वाहनों के प्रस्तावित संयुक्त निर्माण के साथ वायुसेना के तेजस लड़ाकू विमानों के लिए जीई एफ-404 इंजन का भारत में सह-उत्पादन करने जैसे सहयोग के अहम मसलों पर बातचीत होगी।
रक्षा सहयोग से जुड़े इन मसलों पर चर्चा करेंगे
जीई इंजन के तकनीकी ट्रांसफर का मसला साफ नहीं होने के कारण भारतीय वायुसेना को हल्के लड़ाकू विमान एलसीए-1 तेजस को हासिल करने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। 23-26 अगस्त तक राजनाथ सिंह अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड आस्टिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा सहयोग से जुड़े इन मसलों पर चर्चा करेंगे। रक्षामंत्री अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन समेत कुछ अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे।