लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। दोनों नेता 21 अगस्त की शाम श्रीनगर पहुंचे।एक अधिकारी ने बताया कि राहुल और खड़गे देर शाम श्रीनगर के मशहूर अहदूस रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे। यह रेस्टोरेंट कश्मीरी खान-पान के लिए प्रसिद्ध है। यहां से झेलम नदी का नजारा दिखता है।अभी यह पता नहीं चल पाया है कि राहुल रेस्टोरेंट में सिर्फ डिनर करने गए थे या किसी से मिलने गए थे। हालांकि, पोलो व्यू रेसिडेंसी रोड एरिया स्थित रेस्टोरेंट में राहुल के अचानक पहुंचने से वहां मौजूद सभी लोग काफी हैरान थे। होटल के चारों ओर कड़ी सुरक्षा तैनात की गई थी। डिनर के बाद राहुल लाल चौक पर एक आइसक्रीम पार्लर पहुंचे। कांग्रेस महासचिव जीए मीर ने बताया कि राहुल-खड़गे गुरुवार को घाटी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वे 10:30 बजे श्रीनगर में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। फिर 12:45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।शाम 4 बजे राहुल-खड़गे जम्मू में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। फिर दोनों नेता दिल्ली रवाना हो जाएंगे। चर्चा है इस दौरान प्री-पोल अलायंस के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात हो सकती है।