प्रतापगढ़। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थड़ा में कौशल विकास के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ के तकनीकी विशेषज्ञों को तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ से आये अनुदेशक महेश कुमार, मनीष मौड़ तथा सहयोगी लोकेश, चंद्रपाल शर्मा की टीम के द्वारा कक्षा 8 से 12 तक छात्र छात्राओं को विभिन्न ट्रेडों के तकनीकी प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की गई तथा तकनीकी कौशल प्राप्त करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर के बारे में व वर्तमान सत्र में आईटीआई प्रतापगढ़ में विभिन्न ट्रेडों में चल रहे प्रवेश की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य रघुनंदन शर्मा द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन राकेश राठौड़ व्याख्याता द्वारा किया गया