किसान महापंचायत द्वारा फसल खराबा को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता में एसडीएम सुरेशचंद चौधरी को जिला कलेक्टर डॉक्टर सौम्या झा के नाम ज्ञापन सौंपकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है। ब्लॉक अ दशरथसिंह चौहान ने बताया कि टोंक जिले में अतिवृष्टि के कारण मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल, बाजरा व मक्का की फसले 70 से 100 प्रतिशत नष्ट हो गई है जिसके मुआवजे के लिए टोंक जिले के किसानों ने एसडीएम सुरेशचंद चौधरी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा गया। जिसमें फसलों का मुआवजा, ईसरदा बांध का पानी निवाई क्षेत्र को, सुअरो द्वारा फसलों का नुकसान, राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसानों को बिना वजह परेशान करना और समय पर काम नहीं करना, नहरों की समय पर सफाई करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, जिला अध्यक्ष गोपीचंद चौधरी, रतन लाल, मोहनलाल खेड़ा, राधाकिशन मीणा, बद्री जोधपुरिया, नाथू शर्मा हरभगतपुरा, लक्ष्मण मीणा जामडोली, गोविंद चौधरी पलेई, नवल सिंह, सूरजनारायण चौधरी, शंकर मीणा, बाबूलाल जोगी, गंगाधर मीना, प्रकाश, मुकेश मीणा मुंडिया, कमलेश खंडवा, हरिशंकर धाकड़, रामस्वरूप पहाड़ी व मदन लाल सहित कई किसान मौजूद थे।