भगत सिंह कॉलोनी में स्थित बाबा रामदेव मंदिर से 28 वीं रामदेवरा पदयात्रा बैंड़ बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ व आतिशबाजी करते हुए रवाना हुई। मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बैरवा ने बताया कि संत मनीषदास महाराज द्वारा विधि विधान से मंदिर परिसर में ध्वजों की पूजा अर्चना कर जुलूस को रवाना किया। श्री घास भैंरू रामदेवरा पदयात्रा मंडल के तत्वावधान में शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई गुजरी। इसी प्रकार पहाड़ी चुंगी नाका से बाबा रामदेव पदयात्रा मंडल के तत्वावधान में 11 वीं पदयात्रा राधा दामोदर कुंड से पूजा अर्चना करके रवाना हुई। श्री हनुमान व्यायाम शाला अध्यक्ष प्रहलाद सैनी के नेतृत्व में रवाना हुई। जुलुस में हनुमान व्यायाम शाला के युवाओं पट्टेबाजों ने करतब दिखाये। पदयात्राओं का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामअवतार बैरवा, रामसहाय यादव, रमेश मीणा, बबलू, रामदेव, सोनू, अर्पित, नवल, गोविंद, रामू पंडित, गिरिराज मुनि, राकेश वर्मा, रमेश बैरवा, चिरंजीलाल काका, सत्यनारायण चौधरी व राजकुमार जायसवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।