बून्दी। शहर के बीबनवां रोड स्थित लवकुश काॅलोनी के खाली प्लाॅटो मे भरे बरसाती पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को क्षेत्रवासियो ने पार्षद विजय सिंह गहलोत की अगुवाई मे जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा। 
पार्षद विजय सिंह गहलोत ने बताया कि लव कुश कॉलोनी मे विगत एक माह से कॉलोनी में बरसात का पानी भरा हुआ है पानी की कोई निकास नहीं है इस कारण वहां रहने वाले व्यक्तियों, स्कूली बच्चो को आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड रहा है। पानी अधिक समय से भरा हुआ होने से मच्छर आदि पैदा हो रहे हैं जिससे क्षेत्र मे बीमारिया फेलने की संभावना बनी हुई है। पार्षद ने बताया कि बारिश के पानी की वजह से ट्रांसफार्मर भी डूब जाता है जिससे भी कंरट फेलने की पूरी संभावना बनी रही हैं व लोगो को जान का खतरा बना रहता है। 
उन्होने कहा कि कॉलोनी में से पानी की कोई निकासी नहीं है क्योंकि कॉलोनी के पानी की निकासी के लिए पास में ही नाला है लेकिन उस पर भी लोगो कब्जा कर उसे अवरूद्ध कर दिया है। पानी के भराव के कारण बच्चो व सभी कॉलोनी वासियों का काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस उक्त कॉलोनी में से पानी की निकासी करवाना आवश्यक है।