चाकू की नोक पर बदमाशों ने मारपीट और लूट की वारदात को दिया अंजाम
आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आमथला में मंगलवार देर शाम को एक पिकअप में सवार युवक से मारपीट की और नकदी लूट के फरार हो गए। पिकअप में सवार दीपक निवासी सियावा ने बताया वह एक दुकान पर कार्य करता है और पानी की बोतल स्पलाई का कार्य करता था। मंगलवार शाम को हाइवे पर पानी की बोतल स्पलाई कर तलहटी की ओर आ रहा था तभी आमथला के पास सड़क पर दो वाहनों में हल्की टक्कर हो गई थी जिसपर वाह रुक गया इतनी देर में 3-4 बाइको पर सवार लोग चाक़ू लेकर आए और मारपीट करने लगे। पिकप में सवार दो अन्य लोग मौके से पास ही मौजूद शराब के ठेके और एक अन्य दुकान में जाकर जान बचाई। दीपक के साथ बदमाशों ने मारपीट की और मोबाइल और 30 हज़ार की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरक्षण कर बदमाशों की धरपकड़ के जुट गई। शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश हाथ चाक़ू लहराते हुए एक युवक के पीछे भागते हुए नजर आ रहा है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।क्षेत्र में आए दिन बदमाशों की ओर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है पर पुलिस की सख्त कार्रवाई के अभाव में इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है।