गणेश पूजन और निमंत्रण के साथ हुआ श्री गणेशोत्सव 2024 गतिविधियों का आगाज 

बूंदी। बुधवार को भूरा गणेशजी महाराज के पूजन अर्चन व गणेशोत्सव का निमंत्रण देने के साथ गणेशोत्सव 2024 गतिविधियों का आगाज हो गया। 

महोत्सव समिति के अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी और संयोजक भरत शर्मा ने बुधवार सुबह विधिवत रूप से गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना व आरती कर गजानन महाराज को निमंत्रण दिया। संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि 7 सितंबर को भगवान गजानन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन के निमित्त समिति के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपने के साथ ही समिति के सदस्य शोभायात्रा की तैयारी में जुट गए हैं । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस मौके पर महेंद्र जैन, रोशन भड़कतिया, महावीर जैन, संजय शर्मा, राजेश शेरगड़िया, पेंशु सिंह, भगवान लाडला, मनोज मंडोवरा, मोहन कराड, केसी वर्मा ,अशोक शेरगड़िया, हर्षवर्धन भटनागर, अजय त्यागी ,कालू कटारा ,चेतन पंचोली, संजय भूटानी , अनिल शर्मा, प्रदीप श्रीमाल, संजय तारवान, अनिल चतुर्वेदी, मोहित शर्मा, अनिल जांगिड़ ,राजेंद्र दाधीच ,नारायण सिंह गौड़ ,मुकेश शर्मा, राजेंद्र जैन, नरेंद्र पायलट, महावीर हल्दिया, सुनील हाडोती, हरिशंकर सैनी ,लोकेश दाधीच सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे ।