बालोतरा, 07 अक्टूबर। राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में निवेश को आकर्षित करने और उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, 2024 का आयोजन 09, 10, 11 दिसम्बर को राजधानी जयपुर में किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार बालोतरा जिले में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन 17 अक्टूबर को लाल बाग रिसोर्ट, मेवानगर में किया जाना प्रस्तावित है।

मण्डी सचिव चेतन दान ने बताया कि जिले में कृषि प्रसंस्करण उद्योगों की अपार संभावनाएं है। इच्छुक व्यापारी एवं कृषक जिले में प्रसंस्करण ईकाइयों की स्थापना के लिए आगे आए। इस हेतु जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर कृषि प्रसंस्करण उद्योगांे की स्थापना एवं प्रोत्साहित करने हेतु सोमवार को मण्डी समिति के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में किसान संघ के अध्यक्ष अखाराम चौधरी, ग्रेन एवं किराणा कृषि मण्डी एसोसिएशन बालोतरा, के अध्यक्ष मोहनलाल जैन, फल गण्डी, बालोतरा के अध्यक्ष गणपतसिंह, मोहनलाल गहलोत, प्रवीणसिंह, प्रेम जिन्दल, शान्तीलाल जैन, हीरालाल प्रजापत, हनुमान राजपुरोहित, मगलाराम गहलोत, जीतू आहूजा, भैरूसिंह, बाबुलाल गहलोत, जसराज माहेश्वरी तथा व्यापारीगण, कृषकगण सहित मण्डी पर्यवेक्षक ओमप्रकाश सुथार उपस्थित रहें।

बैठक में कृषि प्रसंस्करण ईकाईयों की स्थापना के लिये इच्छुक उद्यमी, व्यापारी एवं कृषक को राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, 2024 से सम्बन्धित चर्चा कर अधिक से अधिक योजना में एमओयू करने हेतु प्रेरित किया गया।