एक शाम मां उजली बायोसा के नाम दो दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

श्री मां उजली बायोसा मंदिर विकास संस्थान चवा के तत्वाधान में एक शाम मा उजली बायोसा के नाम भक्ति संध्या 9 अक्टूबर एवं महाप्रसादी 10 अक्टूबर को दो दिवसीय वार्षिकउत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा ,मां उजली बायोसा भक्त मंडल द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां उजली बायोसा मंदिर विकास संस्थान द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम दिन भक्ति संध्या का कार्यक्रम गायक नरेश माली बालोतरा एवं आस्था खारवाल पचपदरा एंड पार्टी द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुतिया दी जाएगी वही दूसरे दिन महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित होगा , मां उजली बायोसा भक्त मंडल एवं समस्त ग्रामवासी चवा धाम बाडमेर द्वारा इस भव्य कार्यक्रम में आपका हार्दिक स्वागत करता है एवं समस्त मारु लोहार समाज बंधुओ से निवेदन है कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे