बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया, क्योंकि लोग SC-ST आरक्षण को लेकर कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंदके समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे थे। इसी बीच पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दी। जिसके बाद भीड़ इधर-उधर भागने लगी। इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने SDM पर ही लाठी भांज दी। हालांकि अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया कि उसने किसे लाठी मारी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी कानून-व्यवस्था अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए उनके खिलाफ हल्का बल प्रयोग किया गया।पटना के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया, यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं था, बल्कि कानून-व्यवस्था उनके हाथ में थीआम लोग यात्रा नहीं कर सकते थे और हमने उन्हें (आंदोलनकारियों को) समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं समझे। हमें उन्हें पीछे हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ामुजफ्फरपुर, जहानाबाद और मधेपुरा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई।पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर में प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद के समर्थन में अवरोधक लगाये जिससे वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए बाधित हुई जबकि जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हुई जब उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-83 पर यातायात रोकने की कोशिश की।