तालेड़ा । तालेड़ा उपखंड के बाजड उप स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो दिनों से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना हुआ है । सुबह सब सेंटर खुलने के साथ ही यहां अस्पताल से जुड़े कर्मियों को शराब की बोतले व अन्य गतिविधियां पाई जाती है । जिसकी रिपोर्ट उप स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े कार्मिकों ने बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक तालेड़ा को दी ।। एनएनाम नफीसा बानो व सीएचओ राम अवतार मीणा ने बताया कि रात में सब सेंटर बंद करने के बाद जब सुबह कार्मिक आते हैं तो उन्हें स्वास्थ्य केंद्र के पीछे के बरामदों में शराब की बोतले मिलति है जिसकी सूचना सरपंच को भी दे दी गई है। सरपंच नाथूलाल बैरवा ने आश्वास करते हुए कहा कि जल्द ही पंचायत के माध्यम से उची दीवार का निर्माण कर दिया जाएगा ताकि किसी भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हो सके