समाजसेवी मनु चौबे के घर पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 शिष्यों से मुलाकात कर दिया आशीर्वाद

जब तक पुण्य उदय नहीं होते तब तक संत नहीं मिलते बागेश्वर धाम सरकार

संत चलकर यदि आपके घर आए समझो भगवान की कृपा हो गई

अन्न का कण और संत का क्षण कभी व्यर्थ नहीं जाता . बागेश्वरधाम सरकार

देश के चर्चित संत एवं सनातन की अलख जगाने वाले बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देर रात्रि समाजसेवी वशिष्ठ कुमार मनु चौबे के नवनिर्मित सिविल लाइन भवन पन्ना पहुंचे और उन्होंने अपने भक्तों से मुलाकात कर आशीर्वाद दिया भारी संख्या में मौजूद भक्तों ने वैदिक मंत्रों और फूल बरसा कर अपने महाराज श्री का स्वागत किया साम से ही देर रात्रि तक उनके शिष्य गण एवं महाराज श्री के दर्शन के लिए इंतजार कर रात्रि जागरण करते रहे करीब 2:00 बजे पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार का जोरदार स्वागत किया गया आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जब पूर्व जन्म के पुण्य उदय होते हैं तभी संतो के दर्शन प्राप्त होते हैं उन्होंने कहा कि आप चलकर संतो के यहां जाओ समझो आपके पुण्य उदय हुए हैं और यदि संत आपके पास आए समझो भगवान की कृपा हो गई उन्होंने आगे कहा कि हनुमानजी परम संत है अन्न का कण और संत के साथ बिताया गया क्षण कभी व्यर्थ नहीं जाता उन्होंने आगे कहा कि पन्ना उप वृंदावन है यहां के निवासी धन्य है उन पर भगवान जुगल किशोर जी की कृपा बनी रहती है आज हमारे प्रिय भक्त समाजसेवी वशिष्ठ कुमार उर्फ मनु चौबे का नया भवन बनकर तैयार हुआ है भगवान जुगल किशोर ने उन पर कृपा की और उनका पन्ना नगर में निवास हो गया उन्होंने अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया और पुराने शिष्य गणों से मुलाकात कर चर्चा की बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा और उसका पालन करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा पन्ना के सभी लोगों से घर घर भगवा फहराने की अपील की और युवा भक्त मंडल से कहा इस मुहिम में आज से जुट जाएं महाराज श्री ने पन्ना निवासियों से अपने पुराने संबंध की चर्चा की कहा पन्ना देश का प्रसिद्ध नगर है यहां हीरा पाया जाता है यहां के भक्त भी प्रिय हीरे की तरह है उन्होंने सभी की सामूहिक अर्जी लगाई और सभी की जीवन में खुशहाली और उन्नति का आशीर्वाद दिया इस दौरान भक्त मंडल के सदस्य सतानंद गौतम, धीरेंद्र सिंह परमार, तरुण पाठक ,शिवकुमार त्रिपाठी श्रीमती शारदा पाठक, मनीष मिश्रा राजेश वर्मा मनोज गुप्ता नरेश पाठक सुमन गुप्ता कल्लू रावत दीपक उपाध्याय कृपाल जड़िया कुंज बिहारी शर्मा भैया जड़िया, अंकित शर्मा अजय कांत खरे मोनू गुप्ता, मनीष शर्मा ध्रुव चौबे मयूर प्रताप सिंह जीतू रैकवार सहित बड़ी संख्या में बागेश्वर धाम से जुड़े शिष्य गण मौजूद रहे महाराज श्रीका भैरव टेक, बाईपास, मोहन निवास चौराहा, गैस गोदाम के पास भक्तों ने फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया और जयकारे लगाए तथा आतिशबाजी की इस बीच पन्ना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे पूरे समय टीआई अरुण सोनी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे सिविल लाइन में मकान बना है उसी के गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर गुरुदेव बागेश्वर धाम पधारे थे बागेश्वर धाम में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव की व्यस्तता के बावजूद उन्होंने 4 घंटे तक पन्ना नगर में समय दिया!