बूँदी उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील पर पारित निर्णय को लागू नहीं करने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति, ने बूंदी में भी भारत बंद को लेकर किया था, आव्हान एससी एसटी संयुक्त संघर्ष समिति ने रैली निकालकर कानून को लागू नहीं करने की कही बाद बाजारों को रखा बंद।

न्ययालय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एससी एसटी समाज के लोगों ने फ़ैसले के विरोध में आज सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की ,वहीं इस फैसले को गलत टहराते हुए ,एससी एसटी समाज के लोगों के साथ कूटराघाट करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि , समय रहते अगर आंदोलन से सबक नहीं लिया तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा । सड़क पर उतरेंगे और इसका जो आज समर्थन मिला है, इससे भी ज्यादा समर्थन आमजन से समाज द्वारा मांगा गया है।

बूंदी शहर के मुख्य मार्ग और बाजार में रैली निकाल कर समाज के लोगों ने पारित किए गए, कानून का विरोध करते हुए कानून को वापस लेने की मांग मन में उच्च न्यायालय और सरकार से की है, इस दौरान विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व सांसद रामनारायण मीणा, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा सहित सभी एससी एसटी समाज के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने कानून को वापस लेने की मांग की.