नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर लोगों को वेब सीरीज 'पंचायत-3' (Panchayat-3) की याद आ गई। दरअसल, मामला यह है कि मुंगेली जिला मुख्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के हाथों से नहीं उड़ा कबूतर
इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने ध्वजारोहण किया और उन्होंने शांति की प्रतीक माने जाने वाले कबूतर उड़ाए। हालांकि, उनके साथ कबूतर उड़ाने के लिए जिलाधिकारी राहुल देव भी मौजूद थे।विधायक पुन्नूलाल मोहले और राहुल देव के हाथों से कबूतर उड़ गया, लेकिन पुलिस अधीक्षक गिरीजाशंकर जायसवाल के हाथ से कबूतर उड़ा नहीं बल्कि मंच से नीचा गिर गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।