इटावा

 मंशापूर्ण महादेव नवयुवक मित्र मंडल इटावा की बैठक में सर्व सम्मति से कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे सर्व सहमति से

 अध्यक्ष राकेश पारेता को बनाया गया है। कार्यकारणी में संरक्षक महावीर पोरवाल, उपाध्यक्ष महावीर नागर, शंकर सेन, कोषाध्यक्ष महेंद्र नागर,

महामंत्री राकेश पारेता (खेड़ली),

मीडिया प्रभारी कपिल गौतम व नागेश बाबा को चुना गया। बैठक में कमलेश शर्मा ,मनीष सिंघल,मुकुट नागर, नंजी शर्मा,मनोज पारेता,विशाल गोतम,उमेश पारेता ललित गुलाटी, दुर्गेश तंवर व कई सदस्य मौजूद रहे।