प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में मेगा रैली को संबोधित करेंगे। यह विधानसभा चुनाव में BJP उम्मीदवारों के समर्थन में उनके चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी।इस रैली से पीएम मोदी चिनाब घाटी के तीन जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की 8 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की जीत के लिए वोट अपील करेंगे। यहां 18 सितंबर को वोटिंग होगी।पीएम मोदी पिछले 50 साल के दौरान डोडा जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। उनसे पहले किसी पीएम का दौरा 982 में हुआ था। 2014 के चुनाव में पीएम मोदी केवल किश्तवाड़ तक गए थे।प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.30 बजे डोडा पहुंचेंगे। इसके बाद वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दोपहर 3.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और घाटी में हालिया आतंकी घटनाओं को देखते हुए डोडा और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किश्तवाड़, भदरवाह और डोडा से आने वाली गाड़ियों को डोडा पुल के पास रोक दिया जाएगा। पूरे इलाके की ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही स्टेडियम के आस-पास के घरों की छतों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।