इटावा

एसटी व एससी समाज के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा भारत बंद को लेकर बुधवार को इटावा उपखंड के इटावा, खातोली व अयाना कस्बों को बंद रखा गया है। क्षेत्र में पूर्णतय बंद है व्यापार महासंघ ने भी बंद का समर्थन किया है। बाजारों के साथ ही प्रशासन द्वारा स्कूलों को भी बंद करवा दिया है। क्षेत्र में सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद है । बंद समर्थक आरक्षण संघर्ष समिति के कार्यकर्ता घूम रहे हे इक्का दुक्का दुकान खुली तो समझाइश कर बंद करवा दी। आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गुलाब चंद मीना ने बताया की दिन में रैली निकालकर अंबेडकर सर्किल पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम इटावा एसडीएम को ज्ञापन दिया जायेगा। वही बंद को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार निगाह बनाए हुए हे। इटावा एसडीएम नीता वसीटा, डीएसपी शिवम जोशी, इटावा एसएचओ मांगेलाल यादव सहित अयाना व खातोली एसएचओ अपने क्षेत्रों में निगाह रखे हुए हैं। वही क्षेत्र में अलग अलग अतरिक्त पुलिस दल तैनात किया है और पुलिस जवान गश्त कर रहे है।