हाल ही में कंपनी ने 17.1.1 अपडेट पेश किया थाजिसमें एक बग को फिक्स किया गया था। नई रिपोर्ट से पता चला है कि अब कंपनी एक नए Apple iOS 17.2 बीटा अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही यूजर्स को Spatial Video सपोर्ट मिल सकता है। इस फीचर को सबसे पहले हाल ही में लॉन्च किए गए Apple Vision Pro हेडसेट में देखा गया है।

इस साल अपने लॉन्च और नई टेक्नोलॉजी के चलते चर्चा में रहनी वाली टेक कंपनी Apple ने कुछ समय पहले ही अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज यानी iPhone 15 को लॉन्च किया है। इसके कुछ समय बाद कंपनी ने लेटेस्ट iOS 17 अपडेट को भीपेश किया था।

इसके बाद कंपनी ने कई छोटे बग फिक्स पेश किए है। मगर अब Apple ने iOS 17.2 के दूसरे बीटा वर्जन को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। जिसके साथ आपको Apple Vision Pro का एक खास फीचर मिलेगा। हम Spatial Video सपोर्ट की बात कर रहे हैं। ये फीचर्स आईफोन लेटेस्ट सीरीज के दो डिवाइस यानी iPhone 15 Pro और ‌iPhone 15 Pro‌ Max को ही मिलेगा । आइये इसके बारे में जानते हैं।

 
 
 

iOS 17.1.1 भी किया गया रोलआउट

  • हाल ही में कंपनी ने एक माइनर अपडेट यानी iOS 17.1.1 को पेश किया है।
  • इस अपडेट के साथ कंपनी ने वेटर लॉक स्क्रीन विजेट में दिख रहें गलत स्नोफॉल सिंबल को ठीक करने की कोशिश की है।