बूंदी
फ़रीद खान
बूंदी रक्षा बंधन के त्यौहार को लेकर सरकार द्वारा दिए गए तोहफे का महिला यात्रियों ने किया स्वागत ।
राजस्थान रोडवेज परिवहन निगम द्वारा महिलाओं को सरकार द्वारा दिए गए तोहफे का लाभ दिया जा रहा है
बून्दी।महिलाएं रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा कर रही है, तथा अपने पीहर में अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए जा रही है तभी तो महिलाएं सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए सरकार को धन्यवाद भी दे रही है।बूंदी सहित राजस्थान प्रदेश में राजस्थान रोडवेज में रक्षाबंधन के इस भाई बहन के त्योहार पर बहनों को मुक्त यात्रा का तोफा सरकार द्वारा दिया गया है, जिस पर महिलाएं काफी खुश है। महिलाएं निःशुल्क में रोडवेज की बस से सफर करते हुए अपने भाई कलाई पर राखी बांधने के लिए जा रही है , और काफी खुश है।महिलाएं कोई जयपुर से तो कोई झालावाड़ से तो कोई कोटा और बूंदी पहुंच रही है, अब ग्रामीण इलाकों में भी यह महिलाएं बस से यात्रा करते हुए निशुल्क यात्रा का लाभ ले रही है, और राखी के इस त्यौहार को मना रही है। और अपने मायके पहुंच कर भाई की कलाई पर राखी बंधेगी।