सुल्तानपुर.एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। इसको लेकर एससी एसटी वर्ग को सुल्तानपुर व्यापार महासंघ द्वारा भी पूर्ण समर्थन दिया गया है जिसके तहत बुधवार को नगर में बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे । इसके साथ ही कृषि उपज मंडी में भी जिंस खरीद कार्य बंद रहेगा । बंद के आव्हान को लेकर मंगलवार को नगर के पुलिस थाने में प्रशासन द्वारा सीएलजी सदस्यों के साथ व्यापार महासंघ, एससी एसटी समाज पदाधिकारियों की बैठक ली ।जहां भारत बंद के दौरान शांति बनाए रखने के लिए समझाइश की गई । इस मोके पर एसडीएम शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ,तहसीलदार वैभव कुमार सेठी द्वारा सभी समाजों के साथ सीएलजी सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की गई । व्यापार महासंघ अध्यक्ष विष्णु गोस्वामी ने बताया कि व्यापार महासंघ कोटा देहात द्वारा एससी एसटी एक्ट के संबंध में दिनांक 21 अगस्त 2024 बुधवार को संपूर्ण कोटा देहात व्यापार बंद का समर्थन किया जाता है। इसी के तहत नगर में भी बाजार बंद रहेगा। थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि बंद को लेकर शांति व्यवस्था के निमित थाने में आयोजित बैठक में एससी/एसटी आरक्षण समिति के रामकुमार मीना, गिरिराज मेघवाल भीम आर्मी, मेघवाल समाज अध्यक्ष कजोड़ मेघवाल के साथ व्यापार संघ पदाधिकारियों की बैठक ली गई। जहां भारत बंद के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सभी लोगों को बुलाकर उनसे समझाइश भी की गई है। बंद के दोरान नगर में सभी एससी एसटी वर्ग पदाधिकारी मंडी प्रांगण में इक्कठे होकर सुबह 11 बजे रैली के रूप में मुख्य बाजार से थाने तक पहुंचकर करीब 2 बजे ज्ञापन देंगे। प्रदर्शन मे पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना भी भाग लेंगे।