बून्दी,  हर घर जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग आॅफ चाकन बांध से इंद्रगढ़ पेयजल परियोजना के अन्तर्गत 23 से 24 अगस्त तक गुढ़ा फिल्टर प्लांट पर स्वच्छ जलाशय मिलान, पाईप लाईन मिलान इत्यादि का कार्य किया जाएगा। इसलिए 2 दिन का शटडाउन रहेगा।

अधिशाषी अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड मनीष भट्ट ने बताया कि इस दौरान चाकन बांध से इंद्रगढ़ पेयजल परियोजना के अन्तर्गत इंद्रगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत गुढ़ा, नवलपुरा, दौलतपुरा, चांदा खुर्द, बलवन, सुमेरगंजमण्डी, मोहनपुरा एवं इंद्रगढ़ के समस्त 45 गांवों, 6 ढ़ाणियों एवं 2 कस्बे इंद्रगढ़ व सुमेरगंजमण्डी की चाकन बांध से पेयजल सप्लाई 23 व 24 अगस्त तक बाधित रहेगी।

उन्होने बताया कि उक्त कस्बे, गांवों एवं ढ़ाणियों के लोगोें से अनुरोध किया जाता है कि शटडाउन पूर्व पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित कर लेवें तथा पेयजल को मितव्ययता से खर्च करें।