भारत बंद के दौरान जिले में कानून व्यवस्था, शांति व यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा एवं पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने व्यापार मंडल व बंद आयोजकों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने बंद के दौरान कानून व्यवस्था, शांति व यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही उन्होनें निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखें, अफवाह फैलाने और भडकाने वाली पोस्ट डालने, शेयर करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करें तथा गलत तथ्य का सोशल मीडिया एवं प्रिंट/इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में खंडन जारी किया जाए। बंद के दौरान आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। आयोजक निर्धारित रूट के अनुसार ही रैली का आयोजन करें।