लेटेस्ट Vivo V40 स्मार्टफोन की पहली सेल लाइव हो चुकी है। सेल में खरीदारी करने पर शुरुआती ऑफर्स का लाभ लिया जा सकता है। वीवो इंडिया ई-स्टोर फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर से इसे खरीद सकते हैं। मिड रेंज फोन तीन वेरिएंट में आता है। इसमें ZEISS समर्थित कैमरे दिए गए हैं। फोन में 5500mAh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo का मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V40 आज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। यह ZEISS समर्थित कैमरे, IP68 रेटिंग और 5,500 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम के चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन की पहली सेल में क्या ऑफर मिल रहे हैं। फोन में क्या स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। सब यहां बता रहे हैं।
प्राइस और वेरिएंट
- 8GB+128GB स्टोरेज: 34,999 रुपये
- 8GB+ 256GB स्टोरेज: 36,999 रुपये
- 12GB+ 512GB स्टोरेज: 41,999 रुपये
- कलर: Ganges Blue, Titanium Grey, Lotus Purple
सेल में मिल रहे ऑफर्स
वीवो वी40 भारत में वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। पहली सेल में ग्राहक 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा वीवो एसबीआई, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार्ड के साथ वीवो अपग्रेड प्रोग्राम के हिस्से के रूप में ट्रेड इन डील पर 10 प्रतिशत तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है।