कोटा राजकीय उच्च माध्यमिक रामपुरा के चित्रकला व्याख्याता डॉ. राजेंद्र बैरागी ने श्रावण मास के अवसर पर भगवान शिव और गणेश के काल्पनिक स्वरूप को अपनी पेंटिंग के माध्यम से दिखाया। इसमें वाटर व एक्रेलिक कलर रंगों का प्रयोग करते हुए प्रकृति को भगवान शिव और गणेश के साथ समाहित किया। भगवान शिव को प्रकृति में व्याप्त दिखाया है, जिसमें पेड़, पौधे, झरना, नदी, जीवजंतु में भगवान शिव का अंश विद्यमान है। भगवान गणेश को भोलेनाथ की आराधना में दिखाकर इस पेंटिंग के माध्यम से यह संदेश दिया कि श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा-आराधना करना सबसे पवित्र माना गया है। घर में सुख, समृद्धि , शांति, वैभव और कल्याण की प्राप्ति होती है।