बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी रक्षा सूत्र भाइयों ने दिए उपहार 

केशोरायपाटन

लाखेरी क्षेत्र में रक्षाबंधन के त्योहार बहुत अच्छा मनाया गया बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बंधवा कर भाइयों ने ने रक्षा करने का वादा किया सभी इलाकों में गांव में सुबह से बहनों ने भाइयों को राखी बंधवा कर भाइयों का मुंह मीठा करवाया भाइयों ने बहनों को उपाहार दिये और सुख समृद्धि की कामना कि इलाकों में रक्षाबंधन को लेकर उत्साह नजर आया है मित्रों ने भी दोस्तों को राखी बांधकर बधाई दी छोटे बच्चों ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया यह त्योहार भाई बहन के अटूट विश्वास व रिश्ते का प्रतीक है