जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सोमवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A बहाल करेंगे।नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में 12 गारंटियां दी हैं। जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा और साल 2000 में तत्कालीन विधानसभा द्वारा पारित स्वायत्तता प्रस्ताव का क्रियान्वयन शामिल है। साथ ही PSA खत्म कर राजनीतिक कैदियों को रिहा करने का भी वादा किया गया है। भाजपा ने घोषणा पत्र को राष्ट्र विरोधी बताया है।उमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर वे सरकार में आए तो भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत की शुरुआत कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं