बूंदी। हर विद्यालय में सर्व प्रथम सामुहिक बच्चों की प्रार्थना के साथ ही अन्य शिक्षण गतिविधियां प्रांरम्भ होती है। इसी तरह महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, तलवास, बूंदी में भी सार्वजनिक प्रार्थना होती रही है। हर मौसम में प्रार्थना खुले आकाश के नीचें प्रार्थना करना मजबूरी थी। संस्था प्रधान, विद्यालय स्टाँफ, एसडीएमसी के सदस्यों को पदम नागर, प्रधान पंचायत समिति, नैनवां व संजया बाई, सरपंच, ग्राम पंचायत, तलवास को बच्चों की समस्या से अवगत करवा कर प्रार्थना स्थल पर निर्माण की मांग रखी गयी थी। प्रधान, प.स., नैनवां व सरपंच, तलवास ने आश्वासन दिया कि बच्चों को सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवादी जावेगी। इस सम्बन्ध में तलवास निवासी व एसडीएमसी सदस्य मूलचंद शर्मा एवं रामराज मीणा,प्रधानाचार्य द्वारा लगातार सम्पर्क करने पर कार्यवाही होती नजर आ रही है। इस सम्बन्ध में बच्चों की पीडा खबर के रूप में बूंदी पत्रिका व टेलस्टार समाचार पत्र नें प्रकाशित की गयी थी।गत दिनों महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में लोहा पाइप का आना भविष्य में टीनशेड होने का प्रमाण है। आगामी समय में बच्चों को हर मौसम में विद्यालय में प्रार्थना करने हेतु चद्दरों की छत सुलभ हो सकेगी । छायादार स्थान पर बच्चें सामुहिक रूप से प्रार्थना
सहजता से प्रसन्नता पूर्वक कर सकेगें।
 मूलचंद शर्मा, सदस्य एसडीएमसी नें निर्माण कार्य को गति प्रदान करवा कर शीघ्र बच्चों को राहत दिलवाने हेतु सम्बन्धित जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारी से अनुरोध किया है। बच्चों की समस्या का समाधान करवाने के प्रयास करने हेतु सभी विद्यालय परिवार व एसडीएमसी के सदस्यों ने सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आभार प्रकट किया है।