गोरखपुर/ विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में फोटोग्राफर्स एवं मीडिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर और आसपास के जिलों के फोटोग्राफर उपस्थित हुए संस्था के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने फोटोग्राफरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस पूरे विश्व में एक साथ एक ही दिन मनाया जाता है। 

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ फोटोग्राफरों ने अपने फोटोग्राफर साथियों को उच्च गुणवत्ता एवं आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए अच्छी फोटोग्राफी करने का गुण भी सिखाया

 फोटोग्राफर एवं पदाधिकारी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष गोकुल, महासचिव अरुण, संयोजक सत्यम, उपाध्यक्ष राजकुमार, अनूप, विशाल, सचिव, राजेश, श्री कृष्ण, उप कोषाध्यक्ष किशन, संरक्षक गोवर्धन,मुन्ना, सईद अहमद,शादाब मलिक राजू आदि उपस्थित रहे।