रामगंजमंडी के चेचट में एक तेज़ रफ़्तार बाइक के फिसलने से दो युवक गम्भीर घायल हो गए। हादसे में एक युवक के पैर में फैक्चर व सिर पर चोट आईं है जबकि दूसरे युवक के चेहरे व सिर में चोट आई है। दोनों का चेचट सिचसी में उपचार कर झालावाड़ रैफर किया गया है।
अलोद सरपंच दुर्गेश चोबदार ने बताया कि दुर्घटना में घायल राजकुमार चोबदार व बबलू चोबदार निमोदा गांव के निवासी है। दोनों मोटरसाइकिल से अलोद गांव से निमोदा जा रहें थे। इसी दौरान अचानक मोटरसाइकिल प्रत्थर पर चढ़ने से फिसल गई। जिसके चलते दोनों गम्भीर रूप से घायल होकर रोड़ के किनारे पड़े हुए थे। सूचना मिलने पर मोके पहुँचे और 108 ऐम्बुलेंस की मदद से दोनों को चेचट सीएचसी लेकर आयें जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ रैफर कर दिया गया। मामले में चेचट पुलिस को सूचना दी गई है।