राष्ट्रीय महिला परिषद ने पुलिस कर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र

नैनवां।राष्ट्रीय महिला परिषद एवं ओजस्विनी की कार्यकर्ताओं द्वारा नैनवा पुलिस थाने में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।राष्ट्रीय महिला परिषद की शहर महामंत्री मंजू गौड़ के नेतृत्व में भद्रा समाप्त होने के पश्चात श्रुति निर्मल, मोनिका सैनी, मुस्कान सेन,शिवानी, निकिता, परी पांचाल आदि ने पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर महिला सुरक्षा का संकल्प करवाया।राष्ट्रीय महिला परिषद की महामंत्री मंजू गौड़ ने बताया कि रक्षाबंधन जैसे भाई बहन के पवित्र त्यौहार पर भी पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिल पाती है। इसलिए संगठन द्वारा हर वर्ष पुलिसकर्मियों एवं सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है।राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग उपाध्यक्ष सीताराम सैनी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री मुकेश कुमार, उत्तम पांचाल, राजा सैनी, विक्रम गुर्जर सहित कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।