आज पूरे देश में श्रावण मास के अंतिम सोमवार के साथ ही भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाईयों की कलाई पर पवित्र रक्षा सूत्र बांध रही हैं और उनके कुशल क्षेम की प्रार्थना कर रही हैं।इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रक्षाबंधन की देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ फोटो शेयर की है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।" वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल ने एक्स पर लिखा, "भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे।" कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर भाई राहुल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है जिसमें सम्मान, प्रेम और आपसी समझदारी की बुनियाद पर अलग-अलग रंगों वाली यादें, संग के किस्से-कहानियाँ व दोस्ती को और गहरा करने का संकल्प फलता-फूलता है।"
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं