मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को राजस्थान की सभी वीरांगनाओं को रक्षाबंधन के पर्व पर संदेश भेजा है। संदेश के साथ प्रत्येक वीरांगना को मिठाई, श्रीफल, शॉल और सम्मान स्वरूप 2100 रुपए भी भेजे हैं।संदेश में सीएम ने लिखा कि आपके पति ने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर परिवार और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आपके साहस और धैर्य को नमन करते हुए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है। आपके सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।सीएम भजनलाल का यह संदेश विधायक, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के जरिए 1500 वीरांगनाओं तक पहुंचाया गया है। रक्षाबंधन के पर्व पर संभवत: पहली बार इस तरह का आयोजन सरकार की ओर से किया गया है।पूर्व सीएम अशोक गहलोत ब्रह्मकुमारीज से आई बहनों से राखी बंधवाते आए हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों को राखी बांधती रही हैं।सीएम भजनलाल ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रविवार को सीएमआर में वीरांगनाओं से राखी भी बंधवाई। इस मौके पर सीएम ने वीरांगनाओं से उनके सम्मान और सुरक्षा का वादा भी किया। सीएमआर में 10 से ज्यादा वीरांगनाएं पहुंची थीं