कोटा के विज्ञाननगर थाना इलाके में लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 8 अगस्त को ऑटो मोबाइल जोन में बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और डेढ़ लाख रुपए लूटे थे। वारदात के बाद लूट के रुपयों से हवन भी किया था।

एसपी अमृता दुहन ने बताया- 8 अगस्त को गोविंद, विपिन, अमित और दो अन्य गुटखा फैक्ट्री रोड नंबर पांच से अनंतपुरा घर की तरफ जा रहे थे। रात करीब नौ बजे ऑटो मोबाइल जोन से वह निकल रहे थे। इस दौरान बाइक पर दो बदमाश मुंह पर मास्क लगाकर आए। उन्होंने गोविंद को पकड़ा और उसकी जेब से रुपए निकालने लगे। गोविंद ने युवक को पकड़ा तो उसने चाकू निकालकर हमला कर दिया। गोविंद के साथ के युवकों ने बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी हमला किया और डेढ़ लाख रुपए निकालकर भाग हो गए