रविवार को इमाम चौक में मानव कल्याण समिति द्वारा समिति अध्यक्ष सुरेश राजवंशी के सानिध्य में रक्षाबंधन पर काम आने वाली खाद्य सामग्री दाल, चावल, बूरा, शक्कर, चाय की पत्ती व नमक की थैलियां 51 असहाय विधवा, वृद्ध एवं एवं एकल महिला पुरुषों को वितरित की गई। कार्यक्रम में समिति के उपस्थित रह कर खाद्य सामग्री वितरण की।