लांस नायक शहीद जयनारायण जाट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहारा के स्कूल भवन के 8 हॉल एवं रसोई घर जर्जर अवस्था में है। भवन के इस अवस्था में होने के कारण एक और जहां बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है तो दूसरी ओर नामांकन भी घटता जा रहा है। शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष हेमराज चौधरी, बनवारी गुर्जर, सरदार जाट, विक्रम चौधरी, दयाराम जाट एवं रायचंद जाट सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सरकारी विद्यालय की सन 1945 में प्राथमिक शाला के साथ स्थापना हुई थी। आज यहां सीनियर तक की कक्षाएं संचालित हो रही है लेकिन स्कूल भवन के 8 बड़े हॉल व बरामदा जर्जर अवस्था में हो चुके है। इस भवन में दीवारों पर जगह बड़ी बड़ी दरारे पड़ चुकी है जो कभी भी हादसा का कारण बन सकती है। बरसात के समय छत से पानी टपकता रहता है। भवन के ठीक पीछे तालाब का पानी इस वर्ष स्कूल की क्षतिग्रस्त चारदीवारी से परिसर में प्रवेश कर गया है जहां एक गड्ढानुमा स्थान बन गया है। स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से लोहे की जाली लगाकर उस स्थान को कवर कर दिया है,नामांकन भी इस साल कम हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि भवन की दिवारे इस अवस्था में है कि वह कभी भी गिर सकती है। इसी समस्या के चलते कई छात्र टीसी कटवाकर अन्यत्र पढऩे लगे है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष करीब 320 विद्यार्थियों का नामांकन था जो घटकर इस साल 272 ही रह गया है। बारिश के दिनों में अभिभावक नही भेजते स्कूल-ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादा बारिश के समय वो अपने बच्चो को हादसे की आशंका के चलते स्कूल ही नही भेजते जिससे उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं