रानोली ,उपतहसील क्षेत्र की प्रथम कांवड़ यात्रा आज मांसी नदी त्रिवेणी संगम मांसी बांध से शिव कांवड़ यात्रा समिति के तत्वावधान में 41 कांवड़िए सुबह 11 बजे जल लेकर ध्वज के साथ भोले के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए कांवड़ यात्रा चुराडा नवरंगपुरा राधाकिशनपुरा होते हुए रानोली के काला भैरव मंदिर के रास्ते से प्रवेश करते हुए नवरंगपुरा रोड़ घाणा चौराहे बस स्टैंड तेजाजी चौक पुराने बाजार हेतनाथ बाबा मंदिर के सामने से होते हुए। राधा माधव मन्दिर मे शंकर भगवान का जल अभिषेक किया कांवड़ यात्रा कस्बे में प्रवेश करने पर शिव भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कस्बे में जगह जगह माला पहनाकर स्वागत किया शिव के दुपट्टे पहनाकर सम्मानित किया इस दौरान डी जे पर भगवान शिव के भजनों पर कांवड़ियों एवं भक्त नाचते हुए चल रहे थे यात्रा के दौरान हर हर महादेव जय-जय शिवशंकर जैसे जयकारे से कस्बे का माहोल शिव की भक्ति में मय नजर आए कांवड़ यात्रा का समापन पंगत प्रसादी करते हुआ कांवड़ यात्रा में शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक देशराज कुलदीप रानोली पुलिस चौकी के जितेंद्र मीणा, नारायण लाल, मोजुद थे